Posts

Showing posts from August, 2018

how to share printer on network in hindi

Image
एक समय पर कई कंप्यूटर में प्रिंटर का योगदान  ( Share Printer ) अगर आपके घर में एक से अधिक कंप्यूटर है किन्तु प्रिंटर सिर्फ एक है, साथ ही आप उस प्रिंटर को सबके साथ बांटना चाहते हो तो ये करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको किसी खास प्रिंटर को खरीदने की जरूरत नही है. इसके लिए आपको सिर्फ इसे अपने कंप्यूट में इनस्टॉल करना होगा और इसे  USB  की मदद से कनेक्ट करना होगा कंप्यूटर का प्रिंटर शेयर आप्शन ऑन करें (  On Computer’s Printer Share Option from Control Panel  ) : प्रिंटर को एक से अधिक कंप्यूटर से जोड़ने के लिए आपको कुछ कुछ क़दमों को अपनाना होगा, जिसके लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ऑन कर लें जिसके साथ प्रिंटर जुडा हुआ हो. उसके बाद निम्नलिखित क़दमों को अपनायें. स्टेप 1 : आप कंप्यूटर स्क्रीन से “   Start   ” बटन पर क्लिक करें और वहाँ से  “   Control Panel   ” पर क्लिक करें. स्टेप 2 : ऊपर दिए सर्च के आप्शन में आप “  Network   ” डालकर खोजें. आपको नेटवर्क से जुड़े कुछ आप्शन दिखाएँ जायेंगे. जिनमे से आप “ Network and Sharing Center  ” पर क्लिक करें. स्टेप 3 : आपक

Breaking News

WELCOME IN SUPPORT QHMPL NOW YOU CAN DOWNLOAD UPDATE WINDOWS SOFTWARE & QHMPL SOFTWARE FREE WITH US